Menu
blogid : 1814 postid : 34

school fire extinguisher fraud

Achche Din Aane Wale Hain
Achche Din Aane Wale Hain
  • 50 Posts
  • 205 Comments

बरेली के ब्लाक दमखोदा और बहेड़ी में प्राथमिक शिक्षा की बदहाली के लिए पूरी तरीके से पूर्व ए०बि०एस०ए० ज़िम्मेदार हैं,सर्व शिक्षा अभियान के धन को स्कूलों में खर्च न करके,खूब गबन किया गया है,जिसके उदाहरण प्रस्तुत हैं-

१- विभाग एवं शासन व् माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों पर ख़रीदे गए अग्नि शामक यंत्रों में भरी घोटाला किया गया है,ये उपकरण विद्यालय स्तर पर खरीदे जाने थे,पर नियमों की अनदेखी कर ए०बी०एस०ए० महोदय द्वारा केन्द्रीय कृत विवस्था के तहत खुद मुरादाबाद की एक आपूर्ति करता फर्म से सांठ-गांठ कर घटिया मानक के अग्निशामक यंत्र थोक भाव में खरीद कर विद्यालयों को आपूर्ति कर भरी घोटाला किया है.

महत्वपूर्ण और संवेदनशील विन्दु ये है कि,खरीद से पूर्व ही अग्नि शमन विभाग द्वारा इन उपकरणों को दी गयी अनुज्ञप्ति कि तिथि ही समाप्त हो चुकी थी,एन०ओ०सि० तिथि समाप्ति उपरांत ख़रीदे गए ये उपकरण आकस्मिक दुर्घटना के समय कितने कर्गेर हो सकते हैं,ये सहज अनुमान लगाया जा सकता है,उपकरण अपूती के साथ विद्यालयों को ए०बी०एस०ए० कार्यालय से एक क्रय रसीद,सहित दो तीन फार्मों के कुटेशन व अनुज्ञप्ति/एन०ओ०सि० प्रमाण पत्र कि छाया प्रति भी भेजी गयी है,प्रथम द्रश्य टय: ये फर्जी प्रतीत होते है .

ए०बी०एस०ए० महोदय ने लगभग चार हजार रुपया मूल्य के प्रति अग्नि शामक यंत्र कि दर से खरीद दर्शाकर,भारी घोटाला करते हुए ,स्कूलों को यंत्रों के नाम पर घटिया सिलेंडर उपलव्ध कराकर,हजारों नौनिहालों कि जीवन सुरक्षा से खिलवाड़ किया है,
लगभग २०० स्कूलों को आपूर्ति किये गए इन उपकरणों कि खरीद में,प्रति उपकरण लगभग १५०० रूपये का गोलमाल करते हुए,लगभग २००* १५००=३००००० रूपये का घोटाला किया गया है,जिसकी खबर किसी को कानोकान आज तक पता नहीं चली.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh